फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया देश में त्योहारी सीजन खत्म होने के साथ ही सोना और चांदी के दाम घटने लगे थे। गिरते दाम से उन परिवारों में खुशी का माहौल था जहां शादियां होने है। जबकि दूसरी तरफ बाजार के कारोबारी भी खुशी थे कि शादियों के सीजन में सोना-चांदी के घटे दामों से गहनों की खरीदी को बढ़ावा मिलेगा। लेकिन सराफा बाजार के साथ ही शादियों की खरीदारी के लिए निकले लोगों को रूस-अमेरिका के रुख ने झटका दे दिया है। युक्रेन से आ रही खबरों ने सोने के दाम को यू टर्न लेने पर मजबूर कर दिया है। ऐसे में भारतीय कारोबारियों के साथ सोने खरीदने वालों को निराशा हाथ लगी है। दरअसल, सोना और चांदी के भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार से तय होते हैं। दीपावली से पहले देश में सोना (24 कैरेट) भारतीय बाजार में 82000 रुपये प्रति दस ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। लेकिन अमेरिका के चुनाव परिणाम ने बाजार का रुख पलट दिया। इससे सोने के साथ चांदी के दाम भी घटने लगे। ऐसे में सराफा बाजार को उम्मीद थी कि दिसंबर के साथ बाद नए साल में दाम घटेंगे। इससे खरीदार भी खुश थे। लेकिन पिछले चार दिनों से बाजार में अचानक तेजी आने लगी है। 22 नवंबर 2024 को 24 कैरेट सोने की कीमत 77 हजार 406 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। 21 नवंबर 2024 की तुलना में सोने के भाव में आज 474 रुपये ज्यादा तेजी देखी गई है।