फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के चोलापुर ब्लॉक के कैथी चौराहे से हवाई अड्डा मार्ग पर स्थित सरकारी नाली पर ग्रामीणों द्वारा किए गए अवैध कब्जे के कारण सफाई कार्य बाधित हो रहा है। समस्या के समाधान के लिए एडीओ पंचायत अंशुमान सिंह ने संबंधित क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सचिव अमित कुमार, ग्राम प्रधान मुलायम यादव, और अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे निरीक्षण टीम ने ग्रामीणों को चेतावनी दी कि सरकारी नाली पर किए गए कब्जे को जल्द से जल्द हटाया जाए। इसके अलावा, सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए गए। टीम ने कहा कि यदि कब्जा नहीं हटाया गया, तो प्रशासन कानूनी कार्रवाई करेगा यह समस्या लंबे समय से बनी हुई थी, जिससे न केवल सफाई कार्य बाधित हो रहा था, बल्कि बारिश के दौरान जलभराव की स्थिति भी उत्पन्न हो रही थी। ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए यह कदम उठाया गया है। अधिकारियों ने ग्रामीणों से सहयोग की अपील की और आश्वासन दिया कि सफाई कार्य जल्द ही सुचारू रूप से किया जाएगा।लईक आफताब रिपोर्टिंग इंचार्ज चौबेपुर 151166686