कोचिंग संचालक ने बुरी तरह मारपीट की,
कोचिंग की फीस जमा न करने पर कोचिंग संचालक ने छात्र के संग की मारपीट की, छात्र के कान के अंदर खून निकला, कान और गाल पर थप्पड़ के निशान दिखे, छात्र के परिजन छात्र को लेकर पहुँचे कोतवाली, कोचिंग संचालक पर मामला दर्ज, होली पुरा पर मैथ्स की कोचिंग चलाता हैं
आजकल शिक्षा को बिजनेस बना के रखा है और मैं तो कोचिंग चलाने वालों को शिक्षा का दलाली कहूंगा
प्रशासन से विनती करता हूं ऐसी कोचिंग क्लास खिलाफ सख्त-शत कार्रवाई करें
इसी तरीके से स्कूलों के अंदर भी पढ़ाई पर ना ध्यान दिलाते हुए बच्चों का
ड्रेस ड्रेस बिकवाना अपनी पर्सनल दुकानों पर हर चीज में लोगों ने बिजनेस बनाकर रखा है
और ऊपर से शिक्षा का जो विभाग है बड़े-बड़े स्कूल वाले शिक्षा विभाग में अपना सेटिंग बनाकर रखते हैं
एक क्लास में डेट डेढ़ सौ बच्चे गाय भैंस की तरह बैठाल के रखते हैं एक एक टीचर अपने घर ट्यूशन पढ़ने के नाम से 50-50 बच्चों को बैठलती है तो यह क्या है शिक्षा दे रहे हैं कि शिक्षा का व्यापार कर रहे हैं और शिक्षा विभाग आराम से सो रहा है की कार्रवाई कर रहा है मैं तो सरकार से विनती करता हूं शिक्षा और स्वस्थ टोटल फ्री करके हर चीज हर चीज पर टैक्स लगाए क्योंकि जितने बड़े-बड़े स्कूल हैं बड़े-बड़े कॉलेज हैं नेता लोगों के हैं बड़े-बड़े हॉस्पिटल नेता लोगों के हैं तो सरकारी ध्यान ही नहीं देगी हमारी सरकार का नारा है सबका साथ सबका विकास