बयाना- मथुरा जिले के मगोर्रा थाना क्षेत्र में जाजम पट्टी के पास राजस्थान के, भरतपुर जिले के 4 बाइक सवार छात्रों को एक प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी। हादसे में 3 छात्रों ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि एक गंभीर घायल की आगरा के हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसा मंगलवार सुबह एक कार को ओवरटेक करने के दौरान हुआ। सभी छात्र एक ही कॉलेज में बीएससी एग्रीकल्चर सेकेंड ईयर के स्टूडेंट थे। जानकारी के अनुसार, बयाना तहसील के गांव नगला मढ़पुरिया निवासी रितेश (22), गांव शेरगढ़ निवासी मुकुल (21), भरतपुर निवासी चेतन (21) और बयाना के पठानपाड़ा निवासी रामकेश (23) एक ही बाइक से भरतपुर से मथुरा की तरफ आ रहे थे। इस दौरान जाजम पट्टी पुलिस चौकी से 800 मीटर आगे एक ईको कार को बाइक से ओवरटेक करने की कोशिश की। तभी सामने मथुरा की तरफ से आ रही एक प्राइवेट बस ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार रितेश, चेतन और मुकुल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रामकेश की इलाज के दौरान आगरा में मौत हो गई। मगोर्रा थाना पुलिस ने तीनों छात्रों के शवों को कब्जे में लेकर मथुरा के जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाया , वहीं रामकेश का आगरा के सरकारी हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम हुआ। पुलिस ने शाम को ही शव परिजनों को सौंप दिए। पुलिस के अनुसार- चारों छात्र मथुरा के गिर्राज महाराज कॉलेज के बीएससी एग्रीकल्चर में सेकेंड ईयर के स्टूडेंट थे। जो कल सुबह घर से कॉलेज जा रहे थे। हादसे में मृतक रितेश, मुकुल व रामकेश बयाना से भरतपुर बस से आए थे। जिसके बाद वह चेतन के साथ बाइक से मथुरा जा रहे थे।