फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के सरसौल गांव में गंगा नदी के किनारे बालू मिश्रित मिट्टी का अबैध खनन रात्रि में शुरू होकर सुबह तक जोरो पर हो रहा है।अबैध बलधूस मिट्टी लादकर ओवरलोड ट्रैक्टर सड़क पर फर्राटे भर रहे हैं सबकुछ दिखने के बाद भी जिम्मेदार मौन धारण किए हुए हैं।सूत्र की माने तो सरसौल गांव का एक ब्यक्ति अबैध खनन कराता है।बलुआ पुल के बगल में खनन के निशान स्पष्ट दिखाई पड़ते हैं।सरसौल गंगा नदी के किनारे से खनन कर बलधूस मिट्टी की सप्लाई जाल्हूपुर स्थित एक निर्माणाधीन विद्यालय पर हो रही है।सरसौल में अबैध खनन का कारोबार बारिश के दिनो को छोड़कर लगातार किया जाता है।नदी के किनारे बने ढुहे खनन के चलते समाप्त हो गए हैं।ऐसे ही खनन होता रहा तो सरसौल के ग्रामीणो को दुश्वारिया झेलनी पड़ेगी।लईक आफताब रिपोर्टिंग इंचार्ज चौबेपुर 151166686