फास्ट न्यूज इंडिया हिमाचल। स्कूल में एमबीए छात्रा तमन्ना धीमान पिछले दो माह से बस का प्रशिक्षण ले रही हैं और अब खुद बस को चला रही हैं। तमन्ना धीमान ने मंगलवार को बस अड्डा से जैसे ही ड्राइविंग बस को स्टार्ट कर अड्डे से बाहर निकालने लगी, तो उसे देखने के लिए कालेज छात्राएं भी काफी संख्या में इकी हो गई और एक छात्रा को बस चलाते हुए हैरान रह गई। यही नहीं सडक़ पर जीतने भी वाहन चल रहे थे, सभी ड्राइविंग बस की महिला चालक को ही देख रहे थे। तमन्ना धीमान बस को बाईपास होते हुए गलोड़ चौक से डीएम कार्यालय होते हुए दोबारा हमीरपुर बस स्टैंड पहुंच गई। ड्राइविंग बस में हमीरपुर डिपो के डीएम राजकुमार पाठक, बस अड्डा इंचार्ज सतीश कुमार और ड्राइविंग स्कूल इंचार्ज शैलेश शर्मा सहित ड्राइविंग स्कूल के प्रशिक्षक काफी संख्या में मौजूद थे। यही नहीं तमन्ना धीमान को डीएम कार्यालय में टोपी पहनाकर सम्मानित भी किया गया। हमीरपुर डिवीजन व हमीरपुर डिपो का महिला स्टाफ भी मौजूद रहा। 22 वर्षीय तमन्ना धीमान जंगलरोपा गांव से संबंध रखती हैं और ड्राइविंग प्रशिक्षण के अलावा राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर से एमए पॉलिटिकल साइंस की स्टडी भी साथ में कर रही हैं और अब बीएड में भी चयन हो गया है। तमन्ना धीमान के पिता राजेश कुमार ट्रक ड्राइवर हैं और माता मंजू देवी गृहणी हैं। एचआरटीसी ड्राइविंग स्कूल में बस का प्रशिक्षण ले रही तमन्ना धीमान को ड्राइविंग प्रशिक्षण के लिए मंगलवार को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया है। मैंने मंगलवार को खुद ड्राइविंग स्कूल बस में सफर किया है, जिसे तमन्ना धीमान चला रही थी। एक पल के लिए भी ऐसा नहीं लगा कि कोई नौसीखिया ड्राइवर बस को चला रहा हो। तमन्ना धीमान ने एक सफल चालक की तरह बस को चलाया। इसके लिए प्रशिक्षक तमन्ना धीमान व ड्राइविंग स्कूल के इंस्ट्रक्टर सैलेश शर्मा को बधाईऔर तमन्ना धीमान के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। रत्न चंद स्टेट इंचार्ज हिमाचल 151049876