साधन सहकारी समिति एवं कृषि केन्द्र की हकीकत देखने पहुंचे मंत्री सूर्यप्रताप शाही
लालगंज के रानीगंज कैथौला बाजार में खाद विक्रेता की दुकान पर पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी लालगंज, प्रतापगढ़। रानीगंज कैथौला बाजार में खाद की दुकानों पर अचानक कृषि मंत्री के पहुंचने से हडकंप मच गया। मंत्री ने दुकानदारों से डीएपी खाद के बारे में पूछताछ करते हुए स्टाक रजिस्टर को चेक किया। मंत्री के साथ विभाग के आला अफसरो के पहुंचने की जानकारी पर खाद के दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए। प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही बुधवार की शाम तीन बजे प्रयागराज जाते समय अचानक लालगंज विकासखण्ड के रानीगंज कैथौला बाजार में रूक गये। यहां खाद विक्रेता गोविन्दबाबू केसरवानी व तीरथ केसरवानी की दुकान पर पहुंचकर कृषि मंत्री शाही ने डीएपी खाद की उपलब्धता के बारे में पूछताछ की। दुकानदारों ने डीएपी होने से इंकार किया तो मंत्री ने स्टॉक रजिस्टर से हकीकत खंगाली। कृषि मंत्री के बाजार में पहुंचने की जानकारी से खाद विक्रेताओं मे हडकंप मच गया। खाद दुकानदार अपने प्रतिष्ठान बंद कर रफूचक्कर हो गये। इसके पश्चात कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही का काफिला कौशिल्यापुर स्थित कृषि सेवा केन्द्र एवं शीतलमऊ लालगंज स्थित साधन सहकारी समिति पर भी रूका। मंत्री ने यहां कर्मचारियों से खाद के वितरण व उपलब्धता के बारे में जानकारी हासिल की। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी समेत विभागीय अफसर व कर्मचारी मौजूद रहे। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049