पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी, सौंपा ज्ञापन
लालगंज तहसील गेट पर विरोध प्रदर्शन करते अधिवक्ता
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी लालगंज, प्रतापगढ़। तहसील परिसर में बुधवार को प्रयागराज में साथी पर हुए जानलेवा हमले को लेकर अधिवक्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। हमलावरों पर शीघ्र कार्रवाई न होने पर अधिवक्ताओं ने आंदोलन तेज करने की चेतावनी भी दी। वहीं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रभारी तहसीलदार को सौंपा। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संदीप सिंह व महामंत्री सूर्यकांत निराला की संयुक्त अगुवाई में नारेबाजी करते अधिवक्ता तहसील परिसर से हाइवे पर तहसील गेट के पास आ पहुंचे। अधिवक्ताओं ने कहा कि प्रयागराज में सिविल न्यायालय के अधिवक्ता अखिलेश कुमार शुक्ल पर दो दिन पूर्व जानलेवा हमला किया गया। लेकिन पुलिस प्रशासन का रवैया ढुलमुल बना हुआ है। पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार शुक्ल गुडडू, देवी प्रसाद मिश्र, विकास मिश्र ने कहा कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी न हुई तो अधिवक्ता आंदोलन तेज करने को बाध्य होंगे। न्यायिक कामकाज से विरत रहते हुए अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रभारी तहसीलदार पंकज कुमार को सौंपा। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष विभाकर नाथ शुक्ल, उपाध्यक्ष बालेन्द्र त्रिपाठी, शैलेन्द्र मिश्र, प्रमोद सिंह, शैलेन्द्र सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद रहे। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049