फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के तत्वाधान में विभाग में संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रचार प्रसार एवं जागरूकता हेतु एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन आकांक्षा कान्वेन्ट स्कूल शंकरगंज (पृथ्वीगंज भगेसरा) मेंं आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दूर-दूर से आये शिक्षित बेरोजगार युवक एवं युवतियों को नये उद्यम स्थापित करने के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक बताया गया। इस अवसर पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी नन्द लाल पटेल, स्कूल के प्रबन्धक दयाराम, प्रधानाचार्य राजेश कुमार, सदस्य क्षेत्र पंचायत अरविन्द कुमार एवं संजय कुमार, समाजसेवी एवं उद्यमीगण हरीराम पटेल, गोविन्द प्रसार सरोज, मनोज कुमार, रमेश कुमार, मूर्तिकला कारीगर धर्मेन्द्र प्रजापति एवं राकेश शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रहेन्द्र कुमार शुक्ला (सहायक विकास अधिकारी) द्वारा किया गया। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049