फास्ट न्यूज इंडिया नवम्बर 2024 । बैठक में कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर, जिला पंचायत सीईओ प्रखर सिंह वर्चुअली जुड़े। बैठक में संभागुक्त सिंह ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि समस्त 18 विभाग अपने अपने विभाग की मांग अनुसार योजना बनाकर भेजे। इसमें मुख्य रूप से आधार अपडेशन, आयुष्मान कार्ड निर्माण, पोषण वाटिका निर्माण, हॉस्टल एवं विद्यालय बिल्डिंग निर्माण, सिकल सेल एनीमिया उपचार केंद्र, होम स्टे निर्माण, जाति प्रमाण पत्र निर्माण के कार्य प्राथमिकता से किए जाने है। जिनकी कार्य योजना के संबंध में कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बताया कि पोषण वाटिका, मोबाइल क्लीनिक आदि के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित कर दिए गए है। इसके साथ ही सिंह ने सीएम हेल्पलाइन एवं समाधान ऑनलाइन के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की। कलेक्टर डॉ बेडेकर ने जिले की स्थिति के विषय में अवगत कराया। राजस्व महाअभियान 3.0 की प्रगति की समीक्षा के दौरान सिंह ने कार्य के प्रगति के निर्देश दिए। साथ ही संभाग आयुक्त सिंह ने 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने एवं नल जल योजना के कार्यों पर विशेष बल देते हुए, शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिए। इस दौरान सभी जिला कलेक्टर एवं अलीराजपुर एन आई सी कक्ष में अनुविभगीय अधिकारी अर्थ जैन, संयुक्त कलेक्टर वीरेंद्र सिंह बघेल, सुश्री प्रियांशी भंवर, अनुविभागीय अधिकारी तपिश पांडे, एस आर यादव डिप्टी कलेक्टर जीपी अग्रवाल, सुश्री निधि मिश्रा समेत संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर डॉ बेडेकर ने स्वास्थ्य विभाग को आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर एवं अन्य अधिकारी गण फास्ट न्यूज इंडिया डिस्ट्रिक इंचार्ज अलीराजपुर पायल बघेल