फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज । बुधवार को अमांपुर कस्बा के बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति इफको केंद्र पर डीएपी खाद आने की जानकारी मिलते ही किसान समिति पर एकत्रित हो गए। पहले खाद लेने के लिए किसानों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। किसानों ने जमकर हंगामा काटा। किसानों की भीड़ और हंगामा देखते हुए पुलिस को समिति पर बुलाना पड़ा। सूचना पर तहसीलदार सहावर संदीप चौधरी, क्षेत्रीय लेखपाल दीपक भारद्वाज, एसआई मनोज शर्मा, कस्टेबल सतीश कुमार, संजीव कुमार ने अपनी निगरानी में डीएपी बंटवाई। कस्बा के सहकारी समितियों पर डीएपी खाद का संकट थमने का नाम नही ले रहा है। समितियों पर डीएपी के लिए मारामारी मची हुई है। फसल की बुवाई का सीजन शुरू हो चुका हैं। लेकिन किसानों के सामने डीएपी का संकट हैं। किसान खाद के लिए एक समिति से दूसरी समिति के चक्कर लगा रहे है लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल रही हैं। अमांपुर सहकारी समिति पर डीएपी खाद लेने के लिए बुधवार को किसानों की भीड़भाड लगी रही। घंटों तक लाइन में लगे रहने के बाद भी अधिकांश किसानों को डीएपी नही मिल सकी। इसके कारण उन्हे बगैर खाद लिए ही लौटना पड़ा। डीएपी खाद के लिए किसानों को लंबी लाइन लगानी पड़ रही है। मंगलवार को 400 बोरी डीएपी आने के बाद बुधवार को वितरण किया गया। लेकिन किसानों की भीड़ कम नही हो रही है। इस समय गेंहू, सरसों, आलू, मटर आदि की फसलों की बुवाई का सीजन हैं। डीएपी लेने के लिए शुक्रवार को सुबह से गोदाम पर भीड़ लगना शुरू हो गई। गेंहू, आलू की फसल की बुवाई के चलते खाद की किल्लत के कारण किसान सुबह से ही लाइन में लग जाते है। फिर भी बड़ी मशक्कत के बाद किसानों को खाद नही मिल पा रही है। जिन किसानों को खाद मिल गई है। वह खेतों में आलू, गेंहू, तंबाकू की फसलों की बुवाई में जुट गए है। क्षेत्रीय सहकारी समिति सचिव दिनेश कुमार ने कहा कि किसान परेशान ना हो खाद की कोई कमी नही है। रिपोर्ट - संजय सिंह 151110069