फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया सर्दियों का मौसम आते ही लोगों की त्वचा में रूखापन आ जाता है। इस रूखेपन को दूर करने के लिए लोग बॉडी लोशन और कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। वैसे तो बाजार में हर स्किन टाइप के हिसाब से क्रीम और बॉडीलोशन मिलता है लेकिन इसके बावजूद बहुत से लोग आज भी दादी-नानी के बताए नुस्खे से ही ये रूखापन दूर करते हैं। इन नुस्खों में सर्दियों में नारियल का तेल इस्तेमाल करना सबसे अहम है। इस मौसम में नारियल का तेल त्वचा की कई परेशानियों को दूर करता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये आपके चेहरे की परेशानियों को कई गुना बढ़ा भी सकता है। यहां हम आपको नारियल तेल से होने वाले नुकसानों के बारे में ही बताने जा रहे हैं, ताकि यदि आप इसका इस्तेमाल हद से ज्यादा करते हैं तो थोड़ा सा संभल जाएं। पोर्स हो जाते हैं बंद
नारियल तेल काफी भारी होता है। ऐसे में इसका ज्यादा इस्तेमाल त्वचा के पोर्स को बंद कर सकता है। यह समस्या विशेष रूप से तैलीय त्वचा वाले लोगों में होती है, जिससे पिंपल्स और ब्लैकहेड्स हो सकते हैं। ऐसे में इसके ज्यादा इस्तेमाल से दूर रहें। हो सकती है एलर्जीकुछ लोगों को नारियल तेल से एलर्जी हो सकती है। कई बार लोग इसे साधारण सी बात समझ लेते हैं, जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। यदि आपको इससे एलर्जी है तो नारियल के तेल का ज्यादा इस्तेमाल त्वचा पर लालिमा, खुजली, और जलन जैसी प्रतिक्रियाएं उत्पन्न कर सकता है। तैलीय त्वचा को और अधिक तैलीय बनाना यदि आपकी त्वचा तैलीय है तो आपको नारियल तेल के इस्तेमाल से बचना चाहिए। नारियल तेल लगाने से चेहरे पर अतिरिक्त ऑयल की समस्या बढ़ सकती है और त्वचा का तेल संतुलन बिगड़ सकता है। संवेदनशील त्वचा के लिए समस्या यदि आपकी त्वचा संवेदनशील है तो आपको नारियल तेल के इस्तेमाल से बचना चाहिए। संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को नारियल तेल से जलन, लालिमा या खुजली हो सकती है। सन डैमेज का खतरा नारियल तेल में प्राकृतिक SPF बहुत कम होता है, इसलिए इसे सूरज की रोशनी में जाने से पहले लगाना उचित नहीं है। यह त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से पूरी तरह नहीं बचा सकता। कई बार तो इसक वजह से सन बर्न तक हो जाता है।