यूपी ईस्ट मेंहनगर आजमगढ़। मेहनगर तहसील सभागार में मंगलवार को एसडीएम मेहनगर प्रशांत कुमार ने विपणन अधिकारी वीरेंद्र सिंह सहित सभी धान क्रय केंद्र प्रभारीयो के साथ बैठक कर गत वर्ष धान खरीद की समीक्षा के बाद उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का निर्देश है कि केंद्रों पर अधिक से अधिक धान की खरीदारी हो ।
किसानों के विक्रय का भुगतान 48 घंटे में हो जा रहा है बताया कि सरकार की मनसा है कि जिस भी ग्राम सभा में ढाईसौ कुंतल धान की आमद है। वहां अधिकारी मौके पर पहुंच कर खरीदारी सुनिश्चित करें । खेतों में पराली जलने वाले किसानों का धान न खरीदें। समीक्षा के दौरान विपणन अधिकारी ने बताया कि 15 किसनो से 567 कुंतल धान की खरीदारी की गई।
मेहनगर से 35 कुंतल जिगनी से 56कुंतल ,डीहा समस्तीपुर 52 कुंतल बिशनपुर 20 कुंटल धान की खरीदारी की गई इस दौरान भरथ यादव सहित सभी अधिकारी उपस्थित रहे। रमेश चंद शर्माकी रिपोर्ट