थाना देल्हूपुर पुलिस द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत सिविल लाईन बस स्टैण्ड रोडवेज के पास से गिरफ्तार किया गया है
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। थाना देल्हूपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुशफरा में मारपीट हुई थी । वादी की तहरीर के आधार पर थाना देल्हूपुर में मु0अ0सं0 163/24 धारा 191(2)/190/115(2)/352/351(3)/333/110 BNS बनाम 05 नामजद के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया था । जिसमे इलाज के दौरान हुई 01 व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। जिसके क्रम में धारा 103, 109 बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई। उक्त प्रकरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ द्वारा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए थे। पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिए गये निर्देश के क्रम में दिनांक 19.11.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह के नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष धनन्जय राय मय हमराही का0 सर्वेश पाण्डेय, का0 अतुल कुमार दुबे, चालक का0 रामेश्वर जाट म0का0 चंचल द्वारा देखभाल क्षेत्र / विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान, मुखबिर की सूचना पर थाना देल्हूपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 163/24 धारा 191 (2)/190/115(2)/352/351(3) /333/109/110/103 BNS से संबंधित 01 अभियुक्त निशान्त मिश्रा पुत्र ओम प्रकाश मिश्रा उम्र करीब 23 वर्ष निवासीगण ग्राम कुशफरा थाना देल्हूपुर, जनपद प्रतापगढ़, 02 अभियुक्ता को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत सिविल लाईन बस स्टैण्ड रोडवेज के पास से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों के कब्जे से 01 अदद डंडा लकड़ी बरामद किया गया।
पूछताछ का विवरण
अभियुक्तों द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि दिनांक 06.11.2024 को सुबह हम लोग से मनोज मिश्रा द्वारा झगड़ा किया गया था। मनोज मिश्रा को जान से मारने की नियत से कुदाल (फावड़ा) के बेंत व लात घूसों से मारे पीटे थे। बाद मे पता चला कि मनोज की मृत्यु हो गई। हम लोगों के साथ परिवार के और लोग शामिल थे। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049