फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के छितौना गांव में सोमवार की रात्रि में जेसीबी मशीन से मिट्टी का खनन किया जा रहा था। मिट्टी का खनन बैध/अबैध की जानकारी लेने के लिए एक राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार ने खनन अधिकारी वाराणसी प्रशांत शर्मा के सीयूजी नंबर-8887534848 पर फोन कर जानकारी मांगी तो उन्होंने पत्रकार को खनन स्थल का लोकेशन भेजने को कहा।इसके चंद मिनट बाद छितौना गांव के एक जेसीबी संचालक ने पत्रकार को फोन कर कहा कि भगतुआ,सरसौल आदि गावों में तीन-तीन जेसीबी मशीन लगाकर खनन किया जा रहा है उसकी शिकायत नहीं कर रहे हैं केवल मेरी ही शिकायत कर रहे हैं। पत्रकार ने जेसीबी संचालक से कहा की मैने खनन अधिकारी को फोन कर यह जानकारी मांगी की छितौना गांव में जेसीबी मशीन से खनन का परमिशन है या नहीं।मेरी बात केवल खनन अधिकारी से हुई है।और आपको इसकी जानकारी कैसे हो गई।तो उसने कहा की किसी ने मुझे बताया है।जब पत्रकार ने खनन अधिकारी को दोबारा फोन कर बातचीत लीक होने की बात कहीं तो वह आग बबूला हो गए और पत्रकार के ऊपर खनन कराने का आरोप लगाते हुए तुम तड़ाक से बात करने लगे।खनन अधिकारी को बैध/अबैध खनन की जानकारी के लिए पत्रकार ने फोन किया था।खनन अधिकारी ने उसे शिकायत समझकर खनन स्थल का लोकेशन मागने लगे और किसी के माध्यम से जेसीबी संचालक तक जानकारी मागने की सूचना पहुंचवा दी।इसके बाद छितौना गांव में रात-भर और मंगलवार सुबह तक जेसीबी मशीन से खनन किया गया। लईक आफताब रिपोर्टिंग इंचार्ज चौबेपुर 151166686