यूपी ईस्ट मेहनगर आजमगढ़। स्थानीय स्तर पर शिकायतों का संतोषजनक निस्तारण नहीं हो पा रहा है इसका प्रमाण शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर देखने को मिला। भोरामपुर निवासी बंगा यादव ने ग्राम प्रधान एवं सचिव पर आरोप लगाते हुए कहा ग्राम प्रधान के बेटे की शदी 2024 में हुई जबकि ग्राम प्रधान और सचिव सरकारी लाभ के उद्देश्य से 2019 में ही परिवार रजिस्टर में पत्नी का नाम दर्ज कर दिया।
इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने सीडीओ को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया। इसी क्रम में जिगनी ग्राम निवासी खूबचंद व सरिता ने सिखायती पत्र देकर प्रधानमंत्री आवास बहाल किए जाने की माग की। इस पर डीएम ने पीडीआरडीए एवं एसडीएम मेंहनगर को जांच आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया।
तहसील सभागार मे संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकार नवनीत सिंह एसपी हेमराज मीना एवं एसडीम प्रशांत कुमार ने सभी फरियादि की बात सुनी एवं संबंधित अधिकारीयो को निर्देश दिया। संपूर्ण निस्तारण दिवस मे 71 मामले सामने आए जिसमें से 6 मामलों का निस्तारण हुआ बाकी मामलों मे संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जांच कर कार्रवाई करें मौके पर जिलाधिकारी एसपी मुख्य अधिकारी एवं मामले के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। रमेश चंद्र शर्मा की रिपोर्ट