यूपी गाजीपुर मरदह। मरदह थाना क्षेत्र के सिगेंरा-बेलसड़ी चट्टी पर शुक्रवार देर रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग में कूलर फैक्ट्री जलकर हुई राख,लाखों रुपये का सामान जलकर फैक्ट्री हुई खाख।सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर पहुंची,लेकिन तब तक ग्रामीणों ने घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया।मालूम हो कि क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी जवाहर लाल यादव की अमित ट्रेडिंग कंपनी नाम से चट्टी पर कूलर फैक्ट्री चलती थी।फैक्ट्री में कूलर की मैन्युफैक्चरिंग कि जाती थी।घटना के समय गोदाम बंद हो चुका था।दुकान मालिक घर पहुंच चुके थे।तभी सूचना मिली कि शॉर्ट सर्किट के कारण फैक्ट्री में आग लग गई है।इसके बाद आसपास के ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की,लेकिन तब तक कूलर फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था।दुकान मालिक जवाहर लाल यादव के अनुसार ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया, लेकिन फैक्ट्री में रखा बहुत सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।फैक्ट्री मालिक ने बताया कि फैक्ट्री में कूलर की बॉडी तैंतीस पीस,फाइबर पन्द्रह पीस,तैयार कूलर पन्द्रह पीस, डाई पैटर्न सोलह पीस,प्लास्टिक के पर्दे 400 सौ सेट थे।जिसकी अनुमानित कीमत नौ से दस लाख थी।मालिक ने बताया कि फैक्ट्री के पास एक हाईटेंशन तार भी है,जिससे हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है।इस संबंध में पहले भी बिजली विभाग के शिकायती टोल फ्री नंबर पर शिकायत की जा चुकी थी,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।सोमवार को विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जाना था,लेकिन इस घटना के बाद अब यह सवाल उठ रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग कैसे लगी।इस हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।हालांकि,आग लगने के कारणों का अभी तक पूरी तरह से पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फैक्ट्री मालिक की शिकायत पर विधिक कार्यवाही में जुट गई है।