कार्तिक पूर्णिमा पर बुद्ध विहार में हुआ दीपदानोत्सव
सुगतानन्द बुद्ध विहार में श्रद्धा व साधना के साथ मनाया गया पावन कार्तिक पूर्णिमा
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। सई नदी के तट पर स्थित सुगतानन्द बुद्ध विहार पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने कार्तिक पूर्णिमा श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर पावन भिक्खु संघ द्वारा त्रिशरण,पंचशील ,आनापानसति ध्यान साधना, व धम्मचक्क पवत्तन सुत्त का संगायन किया गया। कार्यक्रम का बुद्धारम्भ पूज्य भन्ते आलार कलाम, भन्ते अश्वजित व भन्ते धम्ममित्र के द्वारा त्रिशरण,पंचशील व दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पालि आचार्य डॉ0शिवमूर्ति लाल मौर्य ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा में बौद्ध आध्यात्मिक जगत में बहुत पावन महत्व है आज ही के दिन वर्षावास का पूर्ण समापन कर "चरथ भक्खवेचारिकं बहुजन हिताय बहुजन सुखाय लोकनुकंम्पाय" की कल्याण धम्मसुत्त के साथ विश्वगुरू तथागत बुद्ध द्वारा प्रथम 60 अर्हत भिक्खुओं को लोक कल्याण हेतु चारों दिशाओं में जाकर धम्म प्रचार -प्रसार का आदेश दिया था। इस अवसर पर वेद प्रकाश ने कहा कि धम्मसेनापति भन्ते सारिपुत्त का महापरिनिर्वाण व राष्ट्र गौरव धम्म शासक सम्राट अशोक के परिनिर्वाण भी हुआ था। आचार्य उमेश चन्द्र व गया प्रसाद स्वालम्बी के नेतृत्व में धम्मचक्क पवत्तन सुत्त का सामूहिक संगायन किया गया । इस अवसर पर आभार व्यक्त करते हुए राकेश कन्नौजिया ने राजकुमार यश व महाकाश्यप के प्रवज्या व संघ के विस्तार पर चर्चा किया। इस अवसर पर बहन लीलावती, सुशीला कश्यप,जीतेन्द्र बहादुर यादव, राम सजीवन, वृजेश सरोज, संजय दीपशिखा, मनोज बौद्ध, ओम प्रकाश, डॉ0 विजय, राधेश्याम सरोज, विनोद सरोज, धर्मेंद्र कुमार, बसन्त मौर्य, शेखर सिंह l आदि उपासकगण मौजूद रहे। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049