फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया बयाना- उपचुनाव के दौरान ड्यूटी पर तैनात एसडीएम को थप्पड़ जड़ने की घटना से नाराज़ राजस्व सेवा परिषद् के कर्मचारी।
राजस्थान के देवली उनियारा में बुधवार को उप चुनाव की वोटिंग के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा ड्यूटी पर तैनात मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी में थप्पड़ मारने की घटना से प्रदेश भर के राजस्व कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। इसे लेकर गुरुवार को राजस्व सेवा परिषद् से जुड़े कर्मचारियों ने बयाना तहसीलदार विनोद मीणा को मुख्य सचिव और जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर मामले में आरोपी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई नहीं होने के कारण पेन डाउन स्ट्राइक आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान नायब तहसीलदार अंकुर जैन, नायब तहसीलदार झील का बाड़ा संजय शर्मा, कानूनगो संघ के जिलाध्यक्ष महेंद्र पाराशर, पटवार संघ अध्यक्ष रोहित कुमार, श्याम सुन्दर शर्मा, सुबरन सिंह गिरदावर, रामरूप, अरविन्द, मोहित, अनिल, हीरासिंह, सचिन शर्मा आदि कई कर्मचारी मौजूद रहे।