अब जल्द ही घर बैठे वाहनों का डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) और ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) बनवा सकेंगे। आरटीओ कार्यालय केंद्रीय परिवहन मंत्रालय के सॉफ्टवेयर से सीधा जुड़ने जा रहा है। इसके बाद परिवहन विभाग की ओर से लांच वाहन-4 सॉफ्टवेयर भी कार्य करने लगेगा। इससे डुप्लीकेट आरसी और डीएल बनवाने में मदद मिलेगी। सॉफ्टवेयर का ट्रायल हो चुका है। पहले चरण में लखनऊ और कानपुर में इसे एक मई से शुरू कर दिया गया है। दूसरे चरण में वाराणसी सहित कई जिलों में लागू होगा। शासन ने परिवहन विभाग को लगभग छह करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। सॉफ्टवेयर शुरू होने से वाहन मालिकों को परमानेंट डीएल, डुप्लीकेट आरसी, किसी वाहन की एनओसी और वाहन स्वामी का नाम बदलने के लिए आरटीओ के चक्कर नहीं लगाने होंगे। वाहन मालिक सॉफ्टवेयर के एड्रेस बार में अपने वाहन के चेसिस नंबर के पांच अंक डालकर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
क्या बोले अधिकारी
विभाग वाहन-4 सॉफ्टवेयर पर कार्य कर रहा है। इसके शुरू होने से लोगों को सहूलियत होगी, सॉफ्टवेयर में कई अन्य सुविधाओं को जोड़कर ऑनलाइन किया जा रहा है। इससे समय की बचत के साथ लोगों का काम भी आसानी से हो जाएगा। -सर्वेश चतुर्वेदी, एआरटीओ प्रशासन