देव दीपावली पर बाबा विश्वनाथ धाम में किसी तरह की ऑनलाइन बुकिंग नहीं होगी। सुगम दर्शन, चारों पहर की आरती, वर्चुअल और ऑफलाइन रुद्राभिषेक, सभी पूजा, कथा, संन्यासी भोजन, शृंगार आदि कोई कोई भी अनुष्ठान ऑनलाइन बुक नहीं होंगे। वहीं, देव दीपावली से एक दिन पहले और एक दिन बाद एक भी ऑनलाइन टिकट खाली नहीं है। दोनों दिन सुगम दर्शन के सभी 12-12 स्लॉट फुल हो चुके हैं।
दो लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा के दरबार में नवाएंगे शीश
देव दीपावली पर दो लाख से ज्यादा भक्तों के मंदिर में दर्शन करने का अनुमान है। मंदिर प्रशासन ने इसे देखते हुए देव दीपावली पर ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा को बंद कर दिया है। विश्वनाथ मंदिर के एसडीएम शंभू शरण ने बताया, जो भी टिकट कैंसिल होंगे उनको ही ऑफलाइन बुक किया जाएगा। फिलहाल, अगले तीन दिन तक धाम के सारे टिकट फुल हैं। मंगला आरती, दोपहर की भोग आरती, सप्तऋषि और शृंगार आरती के टिकट खाली नहीं हैं।