राजस्थान बयाना। देव उठनी एकादशी पर कस्बे के सब्जी मंडी स्थित खुला मैदान में, धाकड़ समाज द्वारा आयोजित द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में 32 जोड़े एक साथ बने आजीवन साथी, एक-दूसरे का हाथ-थाम जीवनभर साथ रहने का लिया संकल्प। गृहस्थी का सामान और आभूषण दिए उपहार में। इससे पहले 32 घोड़ी पर दूल्हे, 3 बैंड़ो के साथ निकाली धाकड़ समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन की निकासी, देखने वालों का उमड़ा हुजूम। बयाना में सम्पन्न हुए धाकड़ समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन की बारात निकासी अग्रवाल धर्मशाला से प्रारंभ होकर कस्बे के सुभाष चौक, बजरिया,बस स्टैंड, बिजली घर, आदर्श नगर, पंचायत समिति गणेशी मार्केट होते हुए विवाह सम्मेलन स्थल तक पहुंची, रास्ते में महिलाएं दूल्हों का तिलक कर न्योछावर लेती हुई नजर आईं, 32 घोड़ियों पर बैठे हुए, एक साथ 32 दूल्हों को देख लोगों में कोतूहल नजर आया। वहीं बारात का जगह-जगह फूल बरसा कर स्वागत किया गया। वहीं धाकड़ समाज के लोगों में इस सम्मेलन को लेकर काफी उत्साह देखा गया। देखे बयाना से रिपोर्टिंग इंचार्ज चैनल हरिओम उपाध्याय की रिपोट 151172499
20241113180034808545030.mp4
20241113180111950836503.mp4
20241113180221195584027.mp4
20241113180257061525328.mp4