फास्ट न्यूज इंडिया हिमाचल। हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड पेंशनर्स वेलफेयर संगठन की राज्यस्तरीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन घुमारवीं में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता प्रधान ई. एसके सोनी द्वारा की गई। बैठक में प्रदेश से संगठन के सभी 20 इकाईयों से लगभग 120 प्रतिनिधियों व सदस्यों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। बैठक में सर्वप्रथम प्रदेश कार्यकारिणी महासचिव पीएल गुप्ता ने संगठन की गतिविधियों का विस्तृत रूप से वर्णन किया तथा संगठन द्वारा किए गए विशेष कार्यों का उल्लेख किया। बैठक में सभी इकाईयों के वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे। बैठक में विशेष रूप से दो मुद्दे चर्चा में रहे। पहला वेतन व पेंशन के रिवीजन के देय राशि का भुगतान न होना और दूसरा संस्था द्वारा बार-बार आग्रह के बाबजूद भी बोर्ड प्रबंधन ने पेंशनरों के विभिन्न लंबित समस्याओं पर चर्चा के लिए समय नहीं देना। संस्था के प्रधान ई. एसके सोनी ने रोष व्यक्त करते हुये कहा कि वर्तमान में पेंशनरों की संख्या लगभग तीस हजार के लगभग पहुंच चुकी है और बोर्ड प्रबंधन को अपने पेंशनरों से संबंधित समस्याओं के बारे में सुनिश्चित करना चाहिये कि उन पर तन्मयता से विचार विमर्श करें और उनका उचित समाधान किया जाए।। उन्होंने बोर्ड प्रबंधन से आग्रह किया कि बिजली बोर्ड पेंशनरज वेलफेयर एसोसिएशन के साथ विचार विमर्श के लिए शीघ्र अति शीघ्र बैठक बुलाए। अन्यथा एसोसिएशन ने फैसला लिया है कि बोर्ड प्रबंधन के इस रवैए को जल्द ही मुख्यमंत्री और राज्यपाल के संज्ञान में लाएगी, प्योंकि एसोसिएशन के पास अब इस इसके इलावा कोई विकल्प नहीं है। इस मौके पर राज्य कार्यकारिणी उप प्रधान डीएस डटवालिया, सचिव पीएल गुप्ता, मुख्य सलाहकार एमएल वशिष्ठ, सलाहकार सुखदेव रत्न, केडी शर्मा, सह सचिव जेपी शर्मा, कोषाध्यक्ष केआर गुप्ता, मीडिया प्रभारी लक्ष्मी रमन शर्मा, अनिल बत्रा, जिला इकाई बिलासपुर प्रधान ई. राम लाल शर्मा सहित सभी जिलों के पदाधिकारी मौजूद रहे। रत्न चंद स्टेट इंचार्ज हिमाचल 151049876