फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र कैथी स्थित श्री मार्कंडेय महादेव मन्दिर का 82 वां वार्षिक श्रृंगार उत्सव आज मनाया जाएगा. तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से विद्युत झालरों और फूलों से सजाया गया है। गोस्वामी प्रबंध समिति के अध्यक्ष बजरंगी गिरी एवं मंत्री संतोष कुमार गिरी पप्पू के अनुसार वार्षिक श्रृंगार के अवसर पर मंदिर में आरती, भजन संध्या , रात्रि जागरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुजारी समाज के गुरु हथियाराम मठ के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 भवानी नंदन यति जी महाराज होंगे, महाआरती शाम आठ बजे से नव बजे,शयन आरती ग्यारह बजे से बारह बजे के बीच होना सुनिश्चित हुआ है, रात्रि जागरण भजन संध्या शाम आठ बजे से शुरू हो कर भोर की आरती चार बजे तक जारी रहेगा रैन-बसेरा से लेकर गंगा घाट ओम् शांति परमहंस आश्रम प्रसाद वितरण का काम शाम आठ बजे से दस बजे तक जारी रहेगा इस अवसर पर प्रधार कर पूण्य के भागी बने गोस्वामी प्रबंधन समिति कैथी मार्कंडेय महादेव धाम कैथी चौबेपुर वाराणसी। लईक आफताब रिपोर्टिंग इंचार्ज चौबेपुर 151166686