यूपी, गोरखपुर। कुशमी बाजार /11 नवंबर 2024 दिन सोमवार समय 11.30 बजे को किसान डीएपी खाद के लिए परेशान हैं। खाद की कम आपूर्ति होने से किसानों की मांग पूरी नहीं हो पा रही है। शुक्रवार को खाद का स्टॉक पहुंचा। लेकिन एक ही दिन में खत्म हो गया। किसानों का कहना है कि पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराया जाना जरुरी है। क्षेत्र के साधन सहकारी समिति सरैया, बधाड़ सहित सभी समितियों पर शुक्रवार को दो-दो सौ बोरी डीएपी खाद भेजी गई थी। खाद के पहुंचते ही स्टॉक खत्म हो गया। खेती के अनुपात के मुताबिक किसानों को पर्याप्त खाद नहीं मिल पा रही है। बधाड़ समिति के सचिव विजेंद्र उपाध्याय कि पूर्व में दो सौ बोरी खाद आई थी। लेकिन किसानों की भीड़ से एक ही दिन में स्टॉक खत्म हो गया। सोमवार को तमाम किसान खाद के लिए आए, लेकिन उन्हें निराश लौटना पड़ा। सरैया समिति के सचिव कोमल ने बताया कि खाद आई थी। क्योंकि डिमांड के मुताबिक किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल पा रही है। सरेया के किसान नंदलाल यादव, गोरखनाथ यादव, चंद्रदेव उपाध्यान, केशरी ओझा आदि किसानों ने बताया कि खाद की किल्लत है। प्रशासन खाद की व्यवस्था सुनिश्चित कराए। रिपोर्ट - एरिया रिपोर्टर जसवीर मोदनवाल 151167985