फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया मैनपुरी/घिरोर।थाना कुरावली क्षेत्र में रविवार की सुबह पड़रे (भैंस के बच्चे) लाद कर जा रही पिकअप ने आगे चल रही पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में दो किसानों की मौत हो गई। दो घायल दर्द से कराह रहे थे, इस बीच कुरावली पुलिस ने सौदा कर लिया। पिकअप में लदे सभी पड़रे बिना कार्रवाई के छोड़ दिए गए। मृतक के परिजन की तहरीर पर सड़क हादसे की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।
थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव जटपुरा निवासी दो किसानों की कुरावली क्षेत्र में गांव महादेवा के पास सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। किसानों की मौत हो गई। वहीं उक्त हादसे में दो किसान घायल हो गए। टक्कर मारने वाली पिकअप को जब देखा गया तो उसमें कई पड़रे ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे। जिन्हें अवैध रूप से परिवहन कर संभवत: कट्टी घर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने हादसे में घायलों को अस्पताल भिजवाने के बाद दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया लेकिन कुछ देर बाद ही बोलेरो पिकअप में ठूंंस-ठूंस कर भरे गए करीब 30-40 पड़रे बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिए। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज नहीं किया। मृतक के परिवार के लोगों ने जब विरोध किया तो एक दरोगा ने उन्हें भी हड़काया। जिस वजह से गमजदा परिजन चुपचाप हो गए। जब इस कार्रवाई के बारे में थाना प्रभारी अजय चौहान से जानकारी ली गई तो उन्होंने माना कि पिकअप में कई पड़रे लदे थे। लेकिन उनका कहना था कि सभी पड़रे मालिक के सुपुर्द कर दिए हैं। मृतक के परिजन की तहरीर पर सड़क हादसे की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। जब पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई न करने के बारे में पूछा गया तो बताया कि वह धारा बाद में बढ़ाई जाएगी। पिकअप में लदे पड़राें की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। लोगों का कहना है कि किसानों के दर्द के बीच दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बजाय कुरावली पुलिस ने पशुओं पर क्रूरता करने वालों से सौदेबाजी कर फर्ज से भी समझौता कर लिया।
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें