यूपी बुलंदशहर। जहांगीराबाद में हवन पूजन के साथ डिबाई विधायक सीपी सिंह व एडीएम प्रशासन डाक्टर प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को स्थानीय किसान सहकारी चीनी मिल के नए गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि एडीएम ने चीनी मिल अधिकारियों से किसानों को बेहतर सुविधा देने और समय से भुगतान करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने घटतौली की शिकायत मिलने पर कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। उदघाटन के मौके पर डिबाई विधायक सीपी सिंह व एडीएम प्रशांत कुमार ने पहली बोगी लाने वाले किसान को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया, वहीं सर्वाधिक गन्ना आपूर्त्ति करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि व गणमान्य अधिकारियों संग तमाम मिल के अधिकारियों और किसानों तथा विभिन्न दलों के नेताओं ने चेन में गन्ना डालकर चीनी मिल को चालू कराया। चीनी मिल जीएम ने किसानों से ताजा व अगोला रहित गन्ना आपूर्ति की अपील की है। उन्होंने बताया की मिल में गन्ना लाने बाले किसानो के लिए ठंड के मौसम में किसानों के लिए अलाव के साथ पेयजल, रोशनी, सुरक्षा की व्यवस्था के पूर्ण इंतजाम किए गए हैं। देखे बुलंदशहर से डिस्ट्रिक इंचार्ज सुनील कुमार की रिपोट 151044750
2024110915295138123287.mp4
20241109153003161237031.mp4
20241109153014659151548.mp4