राजस्थान भरतपुर। बयाना के वेयरहाउस रोड स्थित, यूरो स्मार्ट इंटरनेशनल इंग्लिश स्कूल में छोटे-छोटे विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सीबीईओ राम लखन खटाना ने की। मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक बयाना कृष्ण राज जांगिड़ तथा विशिष्ट अतिथि सीबीईओ कार्यालय के विश्वेंद्र शर्मा और समाजसेवी नरेंद्र हरजाई रहे। विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी अतिथियों को माला एवं साफा पहनाकर एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार किए गए, मॉडलों का अवलोकन कर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं की सूची तैयार कर, उन्हें मेडल एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। तथा छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस अवसर पर सीओ कृष्ण राज जांगिड़ ने कहा कि आज यह बालक बेहतर भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं। ऐसे आयोजनों से बच्चों में विज्ञान के प्रति लगाव पैदा होता है तथा सीबीईओ का कहना है कि इन छात्रों को विद्यालय स्तर से ऊपर उठकर जिला लेवल, राज्य लेवल, तथा राष्ट्रीय लेवल पर होने वाले आयोजनों के लिए तैयार करना होगा। विद्यालय प्रबंधक उदयभान शर्मा द्वारा सभी अतिथियों एवं कार्यक्रम में उपस्थित होने वालों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। देखे बयाना से रिपोर्टिंग इंचार्ज चैनल हरिओम उपाध्याय की रिपोट 151172499
20241108231554898878851.mp4
20241108231607166876043.mp4
20241108231633528503224.mp4
20241108231643270712788.mp4
20241108231724093385224.mp4