फास्ट न्यूज़ इंडिया। बयाना उपखण्ड के गढ़ीबाजना थाना अन्तर्गत कोट गांव में गुरुवार रात एक युवक द्वारा विषाक्त पदार्थ का सेवन करने के बाद तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने युवक को बयाना सीएचसी में भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर के आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन परिजन युवक को भरतपुर स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार सुबह गढ़ीबाजना थाना पुलिस भरतपुर पहुंची और मृतक का भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। गढ़ी बाजना थाना के एएसआई राजाराम गुर्जर ने बताया कि मृतक युवक निशांत (23) पुत्र मोरध्वज गुर्जर कोट गांव का रहने वाला था जिसकी एक साल पहले ही शादी हुई थी। परिजनों का कहना है कि अनाज में कीड़े मारने वाली दवाई रखने के दौरान जहरीली गोलियां अचानक युवक के मुंह में चली गई थी जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।