फास्ट न्यूज इंडिया मध्य प्रदेश अलिराजपुर । दर-दर की ठोकरें खाने के बाद आज भी मजबूर एक मां को नहीं मिल रही विकलांग बेटे की पेंशन। जोबट तहसील के उबलड़ गांव में एक मां अपने 10 साल के विकलांग बेटे को लेकर दर-दर की ठोकरें खाने को आज भी मजबूर है. माता भूरी बाई का कहना है कि वो अपने बेटे को लेकर अलीराजपुर कलेक्टर से लेकर कई अधिकारियों के चक्कर काट चुकी है,पर उसे उभी तक विकलांग कोटे से कोई लाभ नहीं मिल पाया है,सरकारी तंत्र के सामने हाथ जोड़-जोड़ थका विकलांग बेटे और परिवार विस्तार न्यूज से मदद की गुहार लगा रहा है । कमलेश आज 10 साल का हो गया है ,वही उनकी मां CM मोहन यादव की सरकार से मिलने वाली विकलांगों को सुविधाओं को लेकर जिले के सभी अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर लगाकर थक हर चुंकि है,मगर आज भी कोई सुनवाई नहीं हुई, न तो इसको विकलांग पेंशन मिल रही है और न ही ट्राई साइकिल,अब पीड़ित मां फास्ट न्यूज़ इंडिया से अपनी गुहार लगाई है कि बेटे को विकलांग कोटे के तहत सुविधाएं दी जाए । देखे अलिराजपुर से डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ चैनल खलील मंसूरी की रिपोट 151177604
बाइट :– भूरीबाई , मां
खलील मंसूरी उदयगढ़ अलिराजपुर 9977479922
20241106135111658557263.mp4
20241106135122940161187.mp4
20241106135137471857882.mp4
20241106135147034325704.mp4