फास्ट न्यूज इंडिया अलीराजपुर । अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तपीस पांडे ने बताया कि जिले में अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने एवं शिक्षा के स्तर में सुधार करने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर द्वारा निर्देशित किया गया है। निर्देशो के परिपालन में जिले के स्वास्थ्य केन्द्र बड़ी सर्दी , आयुष औषधालय बड़ी सर्दी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आमखुट का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान प्राप्त हुआ कि नवीन आयुष्मान कार्ड के बनवाने के लिए विभाग द्वारा कोई विशेष प्रयास नहीं किया गया जिससे उक्त क्षेत्र में ग्रामीण द्वारा भी कोई रुचि नहीं दिखाई जा रही है। साथ ही निरीक्षण के दौरान डॉक्टर एवं अन्य कर्मचारी भी अनुपस्थित पाए गए । जिनका जांच प्रतिवेदन तैयार कर अग्रिम कार्यवाही के लिए जिला मुख्यालय को अवगत कराया गया है। उन्होंने बताया कि भ्रमण के दौरान प्राथमिक विद्यालय ग्राम मण्डार का भी औचक निरीक्षण किया गया जिसमें पाया गया कि बच्चों के लिए बनाए गए मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता संतोषपूर्ण नही है, साथ ही बच्चों की संख्या कम थी। संबंधित स्टाफ को निर्देशित किया गया कि पालकों से चर्चा कर बच्चों को स्कूल तक लाने का प्रयास करें एवं साथ ही बच्चों को शासन द्वारा निर्धारित सुविधा उपलब्ध कराए ताकि बच्चे शिक्षा का महत्व समझे। उन्होंने कहा कि शिक्षा का मंदिर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए होता है, इसलिए खेल सामग्री भी उपलब्ध कराई जाए ताकि मानसिक के साथ साथ उनका शारीरिक विकास भी संभव हो सके
फास्ट न्यूज इंडिया डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो चीफ अलीराजपुर पायल बघेल