फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया हाल में राजनीतिक उथल-पुथल का शिकार हुआ बांग्लादेश अब एक बार फिर परेशानी में हैं। इस बार देश में अंधेरा छाने का खतरा पैदा हो गया है। कारण है पावर कंपनियों का बकाया नहीं चुकाया जाना। बांग्लादेश को सबसे अधिक बिजली की आपूर्ति करने वाली कंपनी अदाणी पावर करती है। खबर है कि अदाणी समूह की कंपनी ने पड़ोसी देश की सरकार को बिजली की बकाया राशि जो कि 85 करोड़ डॉलर (करीब 7,200 करोड़ रुपये) के पार पहुंच गई है, चुकाने के लिए इसी महीने की सात तारीख तक का समय दिया है। अगर इस समयसीमा तक बांग्लादेश की ओर से बकाया भुगतान नहीं किया जाता तो वहां की बिजली आपूर्ति रोकी जा सकती है। अदाणी समूह की कंपनी अदाणी पावर झारखंड लिमिटेड यानी एपीजेएल, अपने गोड्डा स्थित प्लांट से बांग्लादेश की सरकारी बिजली कंपनी बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (बीपीडीबी) को उसके कुल बिजली खर्च का 30% आपूर्ति करती है।
अगर एपीजेल ने बांग्लादेश की पावर सप्लाई रोक दी तो पड़ोसी देश में बिजली का गंभीर संकट पैदा हो सकता है, और उसे ब्लैकआउट का सामना करना पड़ सकता है। अगर ऐसा होता है तो पहले से ही हिंसक प्रदर्शनों के बाद बदहाल बांग्लादेश की आर्थव्यवस्था और खस्ताहाल स्थिति में पहुंच सकती है।