फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया मुख्यमंत्री के निर्णय पर मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने माना आभार।
दिनांक 03/11/2024 रविवार को आलीराजपुर के सुरेंद्र उद्यान पर मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मिनी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ ( भारतीय मजदूर संघ )मध्यप्रदेश की सभी मिनी कार्यकर्ताओं की ओर से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का धन्यवाद देते हुए अलीराजपुर जिले की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं बैठक रखी गई।
प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती गंगा गोयल ने बताया की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मिनी कार्यकर्ता सहायिका लंबे समय से न्याय पूर्ण मांग करती आ रही थी उन मांगो में से प्रमुख एक मांग मिनी कार्यकर्ताओं जो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका दोनो का ही कार्य कर रही थी जिसमें बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था अब इन केन्द्रों के उन्नयन के पश्चात मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के स्थान पर एक पद आगनवाड़ी कार्यकर्ता और एक पद आगनवाड़ी सहायिका का होगा। इसके अतिरिक्त उन्नयित 25 आगनवाड़ी केन्द्रों पर एक पर्यवेक्षक के पद का प्रावधान है। इससे प्रदेश की कुल आगनवाड़ी संख्या अनुसार पर्यवेक्षकों के 476 नवीन पद, 12 हजार 670 आगनवाड़ी सहायिका सहित कुल 13 हजार 146 नवीन पद स्वीकृत किये जाने का निर्णय लिया गया है।आज वो समस्या हल हो गई है मिनी कार्यकर्ताओं को मेन बनाया जा रहा है इस अवसर पर बैठक रख कर आभार व्यक्त किया गया। जिसमे प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती गंगा गोयल ( प्रभारी आलीराजपुर )प्रदेश सदस्य मंजुला लोहार ,जिला उपाध्यक्ष कमला सोलंकी, नीरू चौहान ,ज्योति चंगड़,कुसुम भिंडे,हंसा चौहान,ललिता भयदिया,रेखा जामोद,कमला बघेल, शायरी बघेल , सुनीता जमरा, संतू चंगोड, मनीषा भूरिया,रमिला राठौड़, निर्मला चौहान,कैलाश बारिया,संगीता भिंडे आदि उपस्थित रहे।
फास्ट न्यूज इंडिया जिला ब्यूरो चीफ खलील मंसूरी उदयगढ़ अलिराजपुर