जम्मू कश्मीर सुंदरबनी। आचार्य डॉक्टर रामकुमार खजुरिया से की गई वार्ता डॉ राम कुमार खजूरिया ने बताया कि भैया दूज जो होने जा रहा है इसमें किसी किस्म का कोई संदेह नहीं है और पूरा दिन शुभ है वह किसी भी समय अपने भैया को टीका कर सकते है लेकिन कुछ माता बहनों का विचार होता है कि सुबह बिना पानी पिए बिना कुछ खाए अपने भैया को टीका करना, तो ऐसा कुछ नहीं है माता बहनों को बताना चाहता हूं कि आपका पूरा दिन शुभ है । देखे सुंदरबनी से रिपोर्टिंग इंचार्ज राजिंदर सिंह की रिपोट 151166762