बिहार 'गया' जहां उम्मीदवार अपने पक्ष मे जनता के बीच जा तो रहे हैं पर चुनाव को लेकर जनता के बीच कोई खास रुची नही देखी जा रही है। क्योकि नेताओ पर से भरोसा उठते नजर आ रहा है । इस क्षेत्र पर विधायक सुरेन्द्र यादव की पकड जादा नजर आ रही है परन्तु जितनी विकास क्षेत्र मे होनी चाहिए 'नही हो पाया है । और एक नई पार्टी जन सुराज के आने से एक उगता किरण है जिसके प्रति जनता का झुकाव दीखता नजर आ रहा है । बिहार मे ना बिकास पर वोट 'और ना ही उम्मीदवार पर यहां जाति गत पर आधारित होता है जिससे यह कहना उचित नही है कि ये पार्टी जितने जा रही है देखिए टेकारी से रिपोर्टिंग इंचार्ज चैनल अजय सिंह की रिपोर्ट 151172480