फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया बुंदेलखंड। उच्च प्राथमिक विद्यालय नांदादेव में मंगलवार को स्वच्छता मेला का आयोजन किया गया। इसमें महात्मा गांधी के स्वच्छता प्रयासों और प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत मिशन पर चर्चा की गई। शिक्षक कुलदीप त्रिपाठी ने बताया कि स्वच्छता ही स्वास्थ्य का मूल आधार है। महेंद्र ने बच्चों को स्वास्थ्य किट के उपयोग और व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व को बताया। देश की धरती करे पुकार, स्वच्छ रखो अपने घर द्वार, थीम पर बच्चों को अपने परिवेश को साफ रखने की शपथ दिलाई गई। साबुन, डिटर्जेंट, हार्पिक, सफाई उपकरण, सेनेटाइजर, क्लोरीन, पोटैशियम परमैगनेट, डस्टबिन और डिटॉल के प्रयोग विस्तार से बताए। मास्क लगाकर धूल से बचने की अपील की गई। संचारी रोगों के लक्षण , हानिया और रोकथाम के उपाय बताए गए। इस मेले में प्रधानाध्यापक दीनदयाल अवस्थी, शिक्षक महेंद्र कुमार, कुलदीप त्रिपाठी, विवेक सिंह, अशोक कुमार, नेहा, परवीन, बृजेश, आनंदी आदि मौजूद रहे।