फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी काशी में देव दीपावली की तैयारियों के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। इस अवसर पर सुरक्षा के मद्देनजर गंगा में नौका संचालन को लेकर प्रशासन ने विशेष रुपरेखा तैयार की है। गंगा में केवल मोटर बोट वाली नौकाएं ही चलेंगी, छोटी व चप्पू वाली नौकाएं नहीं चलेंगी। इसके अलावा, एनडीआरएफ, पीएसी, एसडीआरएफ और जल पुलिस के जवान 55 नावों पर तैनात रहेंगे, ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। दशाश्वमेध, अस्सी, केदार और नमो घाट पर आठ वाटर एंबुलेंस भी तैनात रहेंगी। इस बार देव दीपावली पर 15 लाख से अधिक पर्यटकों के आने की संभावना है, इसलिए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। जल पुलिस ने पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर गंगा क्षेत्र को चार सेक्टर और आठ सब सेक्टर में बांटा है, जिससे नौका संचालन को नियंत्रित किया जा सके। नौकाओं का संचालन नियमानुसार तरीके से किया जाएगा और गंगा में दो लेन में नौका संचालन किया जाएगा
