यूपी मऊ। बापू आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज कोपागंज मऊ में नवदिवसीय आयुर्वेद दिवस का समापन के अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर डां. मनीष कुमार राय ने भगवान धन्वंतरि का विधि विधान पूर्वक पूजन किया इस अवसर पर संस्थान द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया पूजन एवं हवन समाप्त होने के पश्चात मिष्ठान वितरण किया गया तत्पश्चात डॉक्टर श्रुति अग्रवाल एवं डॉक्टर पुष्पा की निर्णायक टीम ने प्रतिभागी रंगोली का मूल्यांकन किया संस्थान के डायरेक्टर ने पुरस्कार विजेताओं के नाम की घोषणा की आयुर्वेद की थीम को प्रदर्शित करने वाली टीम 2020 को प्रथम स्थान बैच 2021 को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान तथा 2023 की टीम को तृतीय स्थान दिया गया।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में निदेशक डॉक्टर मनीष कुमार राय ने जनपद वासियों सहित सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को भगवान धन्वंतरि दिवस एवं दीपावली की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर संस्थान के अधीक्षक प्रोफेसर डॉक्टर संजय श्रीवास्तव प्राचार्य डॉ मनोज कुमार कौशल सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा छात्र व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे इस अवसर पर डॉक्टर आशुतोष सिंह डां जेपी दुबे डॉक्टर सुरेश यादव डॉक्टर विनीत शर्मा डां राघवेंद्र डॉक्टर उपेंद्रनाथ डां विजय यादव डा प्रभात गुप्ता डां श्वेता सिंह डा प्रीति सिंह डां एन पी सिंह डा अजयकांत द्विवेदी डॉ बी राय डा रत्नेश, मंजीत अस्थाना, नेहा, आदि सभी लोग उपस्थित रहे।