फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी। सूचना का अधिकार अटैक ऑन करप्शन एसोसिएशन ऑफ़ इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद शर्मा के सौजन्य से देश के प्रत्येक राज्य, जिलाध्यक्ष मंडल, ब्लॉक ग्रामीण स्तर पर अपने पदाधिकारी नियुक्त करने की मुहिम छेड़कर देश से भरस्टाचार को मिटाने का संकल्प लिया है देश मे लाखो सामजिक सघठन कार्य कर रहे है इस संघठन के विचार प्रत्येक व्यक्ति से मिलते है प्रत्येक व्यक्ति का अर्थ है जो राष्ट्र और समाज के लिए समर्पित है उन सभी का सम्मान करता है और कमजोर गरीब के लिए सदैव अग्रसर रहता है संघठन उद्देश्य बिलकुल साफ है वह केवल उन पीड़ितों के साथ खड़ा है जो भरस्टाचार से पीड़ित है क्युकि संगठन की नीव भरस्टाचार से पीड़ित होकर उससे शोषित होकर सामाजिक सघठनों से सरकार अपने समाज से साशन प्रसाशन से गुहार लगाकर निराश होकर इस सघठन का निर्माण किया गया है अतः किसी लाभ या किसी के शोषण का यहां कोई अर्थ नहीं बनता है संघठन भी अपेक्षा करता है संघठन मे निस्वार्थी सदस्य ही जुड़े स्वार्थी लोगो का सघठन किसी भी हालत मे सहयोग नहीं करेगा सघठन केवल ईमानदार व पीड़ित लोगो की ही मददत करेगा अतः देश की जनता से अपील है वह हमारे साथ जुड़े लेकिन संघठन के गलत इस्तमाल के उदेश्य से बिलकुल न जुड़े किसी एक संघठन को ईमानदारी से कार्य करने दे अपने बच्चों के भविष्य के लिए कभी ऐसे व्यक्ति विशेष या संघठन का गलत इस्तमाल बिलकुल नं करे जो आपके परिवार या बच्चों के कभी काम आ सके सबसे महत्वपूर्ण जानकरी आपको दे दे इस संघठन मे प्रत्येक भाषा जाती का व्यक्ति जुडा है तो सघठन से कभी भी किसी ऐसे स्वार्थ की अपेक्षा न करना जो किसी क्षेत्र किसी जाती से संबंधित है संघठन स्पष्ट कर चूका है वह केवल मानवता के साथ है धन्यवाद अमित कुमार गुप्ता जिलाध्यक्ष सूरजपुर छत्तीसगढ़ नवीन मोरला जिलाध्यक्ष बीजापुर छत्तीसगढ़ एडवोकेट अरुण कुमार मण्डल अध्यक्ष मेरठ उत्तरप्रदेश अरविन्द कुमार जिलाध्यक्ष बागपत उत्तरप्रदेश एडवोकेट ताराचंद जिलाध्यक्ष हापुड़ उत्तरप्रदेश गंभीर सिंह धनकर जिलाध्यक्ष आगरा उत्तरप्रदेश प्रीति यादव जिलाध्यक्ष उन्नाव उत्तरप्रदेश श्रीमती बिमला मुकतान प्रदेश अध्यक्ष सिक्किम बंगाल राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद शर्मा ने पदाधिकारियों की लिस्ट जारी की है। सन्दीप मौर्या रिपोर्टिंग इंचार्ज डेली रामनगर 151000146