यूपी मऊ। सेंट्रल काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन एवं आयुष मन्त्रालय भारत सरकार के अलोक में निर्देशानुसार नवम आयुर्वेदिक दिवस के उपलक्ष्य में बापू आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज लाडनपुर कोपागंज मऊ आयुर्वेद के जनक भगवान धनवंतरी की विधि विधानसे पूजन अर्चन किया गया इस दौरान संस्था में अध्ययनरत छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रदर्शनी एवं रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सस्था के निदेशक डा0 मनीष कुमार राय ने किया निर्णायक टीम के डॉ जेपी दुबे एवं डॉक्टर श्वेता द्वारा कार्यक्रम के बीच में ही निर्णायक मंडल द्वारा परिणाम बनाकर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों के नाम की निदेशक डॉक्टर मनीष कुमार राय के माध्यम से घोषणा की गई । अच्छा रंगोली बनाए जाने पर छात्र छात्राओं की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी।इस अवसर पर बापू आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर मनोज कौशल कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर डॉ संजय श्रीवास्तव तथा समस्त शिक्षक, इंटर्न एवं सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।