जनपद मथुरा थाना फरह थाने में बंदकर आरोपियों को बचाने में जुटे थाना प्रभारी के अंतर्गत गांव कोह के निवासी खेमचंद उर्फ कुनो व उसके पुत्र छोटू को, गांव के ही आरोपीगण मोहन श्याम, हरिओम, जगन्नाथ, कान्हा, भूरा, चंदन, आकाश, भोला, नीरज, कलुआ तथा सूरज द्वारा कब्जाए गए सार्वजनिक रास्ते और सिंचाई नाली की शिकायत उपजिलाधिकारी सदर से करने से क्रुद्ध होकर, विगत दिवस दिनांक 29 अक्टूबर 24 को रात्रि 9 बजे एकराय होकर घर में घुसकर जानलेवा हमला बोल दिया। उपजिलाधिकारी सदर का सार्वजनिक चकमार्ग और नाली को कब्जामुक्त कराने का आदेश किया था। आदेश के क्रम में राजस्व टीम और पुलिस बल जाने से हमलावर क्रुद्ध थे पीड़ित की हालत बहुत गंभीर है जिला अस्पताल में, उपचाराधीन है जिंदगी और मौत से लड़ रहा है अस्पताल में उपचार सही न दिए जाने के कारण कभी भी उसकी मौत हो सकती है। पीड़ित के पुत्र को ही थाना फरह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिससे कि दबाव में लेकर राजीनामा कराकर पुलिस मोटी रकम कमाने के मंसूबे को पूरा कर सके । प्रार्थी गण घटना के तुरंत बाद थाना में जाकर घटना से संबंधित अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने गए थे लेकिन आरोपियों की पूर्वनियोजित योजनाबद्ध तरीके से थाना स्तर पर अपनी सेटिंग करके गए थे जिससे प्रार्थीजन की कोई सुनवाई नहीं की गई आरोपीगण खुले में दबंग अंदाज में घूम रहे हैं और जान से मारने का ऐलान कर रहे हैं और तमंचे लहराते हुए घूम रहे हैं जिससे पीड़ित परिवार खौफ में तो है ही लेकिन पुलिस के इस व्यवहार से पीड़ित बहुत ज्यादा नाराज भी है कि उन्हीं का आदमी घायल है जानवर की भांति पीटा गया है जिंदगी और मौत से लड़ रहा है और पुलिस आरोपियों का साथ दे रही है। देखना होगा जिला स्तर के अधिकारी इसमें किस तरह की कार्रवाई करेंगे और आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे या वहां से भी उनको संरक्षण प्राप्त होगा असल में देखा जाए तो जनपद मथुरा के थानों में आरोपीजन को ढील देकर प्रार्थी गण को बैक फुट पे लाया जाता है जिससे राजीनामा कराकर पुलिस मोटी रकम ऐंठ सके। रिपोर्ट नन्द किशोर शर्मा 151170853
