मुज़फ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक सिंह के कुशल मार्ग निर्देशन में थाना नई मंडी प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र बघेल अपना काम बेहतर ढंग से कर रहें हैं यदि बदमाश पुलिस पर गोली चलायेगा तो उसका जवाब बखुबी माकूल ढंग से गोली से ही दिया जा रहा हैं बघेल व उनकी टीम बदमाशों के हौसले पस्त किये हुए है।थाना नई मंडी प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र बघेल व उनकी टीम उपनिरीक्षक मोहित चौधरी,जेल चौकी प्रभारी तपन जयंत, उप निरीक्षक गंभीर सिंह, उप निरीक्षक सत्येंद्र पाल सिंह व हेड कॉस्टेबल सुशील कुमार,कॉस्टेबल विकास कुमार, कॉस्टेबल कपिल राणा,कॉस्टेबल देवेंद्र कुमार, कॉस्टेबल पवन कुमार, कॉस्टेबल विश्वेन्द्र कुमार ने सराहनीय गुड वर्क को अंजाम देते हुए मुठभेड़ 01 वांछित एवं 10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित गौकश अभियुक्त को घायल कर गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध शस्त्र व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद की हैं। देखे यूपी वेस्ट से स्टेट इंचार्ज मैगज़ीन नन्द किशोर शर्मा की रिपोट 151170853
20241030173618195515626.mp4