विरोध प्रदर्शन करते लालगंज के अधिवक्ता
एसडीएम लालगंज को ज्ञापन सौंपते अधिवक्ता
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी लालगंज, प्रतापगढ़। गाजियाबाद में पुलिस द्वारा साथियों पर लाठीचार्ज तथा स्थानीय समस्याओं को लेकर वकीलों ने बुधवार को यहां भारी विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस पर ज्यादती का आरोप लगाते हुए नाराज वकीलों ने तहसील तथा दीवानी अदालत में कामकाज का बहिष्कार भी किया। सैकडों वकीलों का जत्था संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संदीप सिंह तथा महामंत्री सूर्यकान्त निराला की अगुवाई में प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुए एसडीएम कार्यालय के सामने आ धमका। यहां वकीलों ने गाजियाबाद पुलिस की कार्रवाई को लेकर जमकर भड़ास निकाली। वही अधिवक्ताओं ने एसडीएम से तहसील में न्यायालयों में लंबित पत्रावलियों के निस्तारण न होने को लेकर भी नाराजगी जतायी। अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद पुलिस लाठीचार्ज की जांच को लेकर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। आम सभा में आल इण्डिया रूरल बार एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि कोर्ट के अंदर पुलिस का लाठीचार्ज करना न्याय व्यवस्था की गरिमा पर गहरा आघात है। अध्यक्ष संदीप सिंह ने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराते हुए सरकार से दोषी पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी की मांग उठायी। सभा का संचालन उपाध्यक्ष बालेन्द्र त्रिपाठी ने किया। वहीं सिविल न्यायालय में वरिष्ठ उपाध्यक्ष विभाकर नाथ शुक्ल की अगुवाई में वकीलों ने गाजियाबाद की घटना को लेकर न्यायिक कामकाज का बहिष्कार किया। तहसील एवं दीवानी परिसर में अधिवक्ताओं की नारेबाजी से घण्टों माहौल गर्म दिखा। इस मौके पर अजय शुक्ल गुडडू, देवी प्रसाद मिश्र, अनिल त्रिपाठी महेश, टीपी यादव, घनश्याम मिश्र, शहजाद अंसारी, बीडी पटेल, केबी सिंह, शैलेन्द्र शुक्ला, विपिन शुक्ला, शैलेन्द्र सिंह, शिवाकांत उपाध्याय, अनिल शर्मा, आशुतोष शुक्ल, संतोष सिंह, दिनेश मिश्र, प्रमोद सिंह, दीपेन्द्र तिवारी, गिरजाकांत चतुर्वेदी, शिव नारायण शुक्ल, तपन पाण्डेय, कौशलकिशोर शुक्ल, आशुतोष मिश्र, सुरेश मिश्र, राकेश तिवारी गुडडू आदि अधिवक्ता रहे। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049