वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चोर एंव वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान में पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय मथुरा के कुशल निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी के पर्यवेक्षण में थाना हाईवे पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर रवि उर्फ भोला पुत्र मौ0 हिस्सो निवासी लखलपुर थाना सिकन्दरा आगरा उम्र करीब 22 वर्ष 2.सुमित पुत्र दौलतराम निवासी अरतौनी थाना सिकन्दरा जनपद आगरा उम्र करीब 20 वर्ष ,सम्बन्धित मु0अ0सं0 1036/2024 धारा 305/331(4)/317(2) बीएनएस थाना हाईवे जनपद मथुरा को मय माल मसरूका जेवरात 13 हाथ कंगन/कडेचूडी पीली धातु व एक मंगलसूत्र पीली धातु लोकेट मय कालीमोती चैन लगा हुआ व एक मंगलसूत्र पीली धातु काली लाल मोती की माला व एक गले की कंठी पीली धातु लाल रंग की नग लगे हुऐ व दो अदद झुमके पीली धातू लाल मोती लगे हुऐ कंठी के सेट के व एक अदद टूकडा चैन पीलू धातु, एक अदद अंगूठी पीली धातु व पैरो के चार नये बीछिया तथा सात पुराने बीछिया सफेत धातु व एक हाथ की अंगूठी सफेद धातु जिसमें सफेद मोती नगर लगा हुआ व एक साडी पिन आर्टीफिसीयल के साथ भगवान नगर पार्क टंकी के पास बने कमरे की आड से दिनांक 30 अक्टूबर 2024 को समय 02.50 बजे गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण को थाना हाजा लाकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है। रिपोर्ट शैली अग्रवाल 151170944
20241030171101090513114.mp4