मथुरा। संघ के द्वारा दिनांक 26 अक्टूबर 2024 को 72 घंटे का अल्टीमेट दिया गया है जिसमें कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया था इस संबंध में संयुक्त रूप से गैराज गोदाम व डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की कार्यकारिणी की दोपहर 2:00 बजे से जल काल कंपाउंड में एट महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई |सभा में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया के पूर्व में घोषित कार्यक्रम अनुसार दिनांक 30 अक्टूबर 2024 से समस्त ड्राइवर/हेल्पर आदि कार्य का बहिष्कार कर हड़ताल पर चले जाएंगे।
विदित रहे कि मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव, नगर विकास, अनसचिव प्रथम निदेशक स्थानीय निकाय आदि के निर्देशों के बावजूद दिनांक 29 अक्टूबर 2024 तक कर्मचारियों का पूरे माह का मानदेय (वेतन) डी. ए.की किस्त व बोनस का भुगतान नहीं किया गया है। दुखद तो यह है कि नेचर ग्रीन कंपनी के कार्मिकों को तथा किंग ग्रुप सिक्योरिटी के कर्मचारियों को भी वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। भारत सरकार द्वारा जारी न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दी जा रही है/हद तो यह है कि विगत बोर्ड बैठक में स्वीकृत प्रस्ताव क्रमांक 12 को नहीं लगाया गया है जिसमें संपूर्ण कर्मचारियों के पूरे माह 30/31 का वेतन मिल सके इसके अलावा अभिलंब चार दिवस का ओवर टाइम स्वीकृत कराकर संपूर्ण कर्मचारियों को 26 व 27 के बजाय पूरे मन का भुगतान मिल सके। जैसा की संपूर्ण प्रदेश की नगर निगमन में पूरे महक वेतन दे रही है उक्त कारण से समस्त कार्मिकों में भारी आक्रोश व्याप्त है और मजबूर होकर कल दिनांक 30 अक्टूबर 2024 को समस्त वाहन नहीं निकले जाएंगे और कार्य का बहिष्कार कर दिया जाएगा। जिसके लिए पूर्ण रूप से नगर निगम प्रशासन जिम्मेदार होगा कदाचित कर्मचारियों की मनसा दीपावली जैसे महान पर्व पर हड़ताल की नहीं की थी किंतु मजबूर होकर इस कठोर कदम को उठाने को वाद्य होना पड़ रहा है। अतः आशा है कि समस्त कर्मचारियों को मानदेय, डी.ए, बोनस चार दिन का ओवर टाइम का भुगतान किया जाएगा इसके लिए समस्त कर्मचारी आपके सदैव आभारी रहेंगे। उत्तमचंद सहजन जिला अध्यक्ष/संयोजक, जितेंद्र सिंह महामंत्री, रूपलाल सैनी, राजवीर सिंह, दिलीप ठाकुर, रविकांत आनंद,मुकेश राणा, अमित कुमार, हरि गोपाल ठाकुर, दलबीर सिंह, सनी प्रधान, बृजेश कुमार, संजू सैनी, धर्मेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, सोनू सिंह, विक्रांत चौहान, संजय चौधरी आदि समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। रिपोर्ट शैली अग्रवाल 151170944