मथुरा। दिनांक 29 अक्टूबर 24 को चिकित्सक और आयुर्वेद के देवता धन्वंतरि की जयंती के अवसर पर 11 यू.पी. वाहिनी एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल रजत पाण्डेय के नेतृत्व में किशोरी रमण महाविद्यालय, मथुरा में संचालित एनसीसी इकाई के कैडेटों द्वारा 9वां आयुर्वेद दिवस मनाया गया। इसके लिए गूगल मिट के माध्यम से एक ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ) प्रवीण कुमार अग्रवाल रहे। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं के रूप में के रूप में डॉ. नरेश चंद्र उपाध्याय, सेवानिवृत्ति वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, राजस्थान, डॉ. प्रवीण कुमार अग्रवाल, आयुर्वेद चिकित्सक, पतंजलि योगपीठ हरिद्वार, तथा डॉ. रश्मि अग्रवाल, प्रमाणित योग शिक्षक, पतंजलि योगपीठ हरिद्वार रहे। मुख्य वक्ताओं ने कहा कि हम प्रकृतियों के नियमों का पालन कर कर अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आयुर्वेद की अधिकतर दवाइयां हमारे घर में ही उपलब्ध रहती है बस हमें यह ज्ञात होना चाहिए कि किस दवाई को किस मात्रा में लेना है। इस कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट (डॉ.) कपिल कौशिक ने किया। एसयूओ दिव्यांश वार्ष्णेय, सीपीएल चारु दीक्षित एवं सीपीएल चांदनी दीक्षित ने भी आयुर्वेद पर अपने विचार प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कॉलेज के लगभग 40 कैडेटों एवं छात्रों ने प्रतिभागिता की। इस अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापक प्रो. राजेश अग्रवाल, डॉ राजेश गौतम, डॉ उमेश शर्मा, प्रो. डॉ. विनोद कुमार खंडेलवाल, डॉ राजेश सारस्वत, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अशोक कुमार कौशिक एवं डॉ नवीन अग्रवाल, डॉ. अजय उपाध्याय, डॉ ममता रानी कौशिक, डॉ रामदत्त मिश्रा, आदि का सहयोग रहा। प्रियांश शर्मा, कृष्ण कांत चौधरी, रुद्र देव शर्मा, तनीषा पांडे, शिवम चौधरी, नीरज कुमार, पवन वशिष्ठ, रंजीत पाठक, गौरव, दीप्ति शर्मा आदि कैडेटों ने प्रतिभागिता की। रिपोर्ट - नन्द किशोर शर्मा 151170853