मथुरा। नगर निगम का बुलडोजर गोवर्धन रोड स्थित सतोहा गांव में चला यहां बड़ी संख्या में पहुंची नगर निगम की टीम व पुलिस फोर्स ने एक खेत के किनारे से जा रही नगर निगम की जमीन को कब्जा मुक्त कराया वहीं खेत के स्वामी योगेश का आरोप है कि गांव के व्यक्ति एडवोकेट राजेंद्र सिंह द्वारा षड्यंत्र के तहत उनके खिलाफ करवाई की गई है सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी ने बताया कि जिस भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है वह सरकारी है यह जमीन गाटक संख्या 879 में है और यह सार्वजनिक रास्ता है। इसके अलावा इसी जमीन के आगे टीन शेड के द्वारा भी अतिक्रमण हो रखा था उसको भी बुलडोजर की मदद से हटवाया गया यह जमीन लगभग एक बीघा है जो कि इस वक्त अब कब्जा मुक्त है वही जिस जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है उसके कथित भू स्वामी योगेश सैनी ने अपने ही गांव के एक राजेंद्र सिंह नामक व्यक्ति पर आरोप लगाया है कि वह अधिकारियों से सांठ गांठ करके गांव की जमीनों पर कार्रवाई करवा रहा है। इसके अलावा कोई जमीनों पर अपना कब्जा कर रहा है। जिस जमीन पर कार्रवाई की गई है वह मेरे पूर्वजों की भूमि है, और इस मामले पर जांच होनी चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। रिपोर्ट शैली अग्रवाल 151170944