फास्ट न्यूज इंडिय खानपुर
राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय खानपुर में मंगलवार को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस व धनवन्तरि जयंती मनाई और भगवान की पूजा अर्चना के साथ धनवन्तरी जयंती मनाई। इस अवसर पर डॉ. चित्ररेखा नागर ने आयुर्वेद के बारे में आमजन को संबोधित किया। इस अवसर पर डॉ. चित्ररेखा नागर कंपाउंडर भारतराज नागर, योग प्रशिक्षक जगदीश प्रसाद मीणा, एकता शर्मा, उमेश रोहिडा सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
पनवाड़ से रामराज नागर की रिपोर्ट 151118495