बयाना- बयाना कोतवाली थाना इलाके के गांव लहचोरा खुर्द में सोमवार शाम 6 बजे खेत से लकड़ी काटने की बात को लेकर एक पक्ष की तीन महिलाओं ने दूसरे पक्ष की महिला पर लाठी डंडों से वार किया। जिससे पीड़ित महिला घायल हो गई। घायल महिला के देवर उमेश कुमार ने बताया कि भाभी पूनम अपने खेत पर लगी बाड़ से लकड़ी काटकर ला रही थी। इस दौरान रास्ते में ही लकड़ी काटने से नाराज पड़ोस में खेती करने वाले परिवार की महिलाएं तारा पत्नी चन्नी, उषा पत्नी जितेंद्र और एक अन्य ने उसकी भाभी पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। झगड़े की आवाज सुन परिजन मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया। वहीं हमला करने वाली महिलाओं के परिवार के पुरुष चन्नी पुत्र सामंता और सुभाष पुत्र चन्नी भी मौके पर मौजूद थे जो पूनम के साथ गाली गलौज कर रहे थे। घटना में पूनम के शरीर में काफी जगह चोट आई। जिसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए बयाना अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां से उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। एसएचओ बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।