बयाना- बयाना विधानसभा क्षेत्र के किसानों ने सोमवार शाम विधायक डॉ. ऋतु बनावत से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान किसानों ने विधायक को ज्ञापन सौंपकर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर बाजरे की खरीद शुरू कराने, रबी फसल की बुवाई के लिए पर्याप्त मात्रा में किसानों को डीएपी उपलब्ध कराने और अतिवृष्टि से फसलों में हुए खराबे का दिवाली से पहले मुआवजा दिलाए जाने की मांग रखी। इस संबंध में विधायक बनावत ने मंगलवार को भरतपुर आ रहे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को किसानों की मांग से अवगत करा समाधान कराए जाने का भरोसा दिलाया।